Actor Jagdeep Died: सूरमा भोपाली 'जगदीप' की मौत के बाद ये विडियो हो रहा वायरल, जावेद जाफरी ने किया था ट्वीट

Actor Jagdeep Died: कॉमेडी एक्टर जगदीप की आज बुधवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर में करीब 8.30 बजे मौत हो गई। उनकी उम्र 81 साल थी और वो काफी समय से बीमार थे। बता दें कि उन्होंने शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था। इस किरदार ने बॉलीवुड में उन्हें एक नई पहचान दी थी। जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई की सुबह को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
Veteran Bollywood actor Jagdeep (original name Syed Ishtiaq Ahmed Jafri) passes away at the age of 81. pic.twitter.com/0YXYEcggvB
— ANI (@ANI) July 8, 2020
इन फिल्मों में किया था काम
जगदीप ने 1951 की अफसाना नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने बाल किरदार निभाया था। दो बीघा जमीन नाम की फिल्म से उनके कॉमेडियन रोल की शुरूआत हुई।
1975 में आई फिल्म शोले के बाद उन्होंने 1988 में सूरमा भोपाली नाम की एक फिल्म में भी काम किया था। इसके अलावा ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज जैसी फिल्मों में भी वो काफी पसंद किए गए थे। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था।
ये विडियो हो रहा वायरल
बता दें कि जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उनके बेटे जावेद जाफरी ने 29 मार्च 2018 को एक विडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे थे।
As my respected father #Jagdeep, is not on social media he sends a mesaage to thank all the loving fans who wished him on his birthday today pic.twitter.com/K4mEW3Xz30
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 29, 2018
फिल्मी सितारों ने किया ट्वीट
जगदीप के निधन के बाद कई फिल्मी सितारों ने ट्वीट के जरिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉमेडियन जॉनी लीवर ने ट्वीट में लिखा कि मैंने अपनी पहली फिल्म में जगदीप भाई के साथ काम किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
My first film & the first time I ever faced the camera, was in the film #yehrishtanatoote with the legend himself #Jagdeep bhai. We will miss you...May his soul rest in peace 🙏🏽 Our prayers & deepest condolences to the family. pic.twitter.com/uhBjYSZdVe
— Johny Lever (@iamjohnylever) July 8, 2020
अजय देवगन ने लिखा कि जगदीप साहब की मौत के बारे में सुना। उन्होंने हमेंशा पर्दे पर हम सभी को आनंदित किया है। वो अपने फैंस के चेहरे पर खुशियां लेकर आए। आज उनकी मौत पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Heard the sad news of Jagdeep Saab's demise. Always enjoyed watching him on screen. He brought so much joy to the audience. My deepest condolences to Jaaved and all members of the family. Prayers for Jagdeep Saab's soul🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 8, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS