Actor Jagdeep Died: सूरमा भोपाली 'जगदीप' की मौत के बाद ये विडियो हो रहा वायरल, जावेद जाफरी ने किया था ट्वीट

Actor Jagdeep Died: सूरमा भोपाली जगदीप की मौत के बाद ये विडियो हो रहा वायरल, जावेद जाफरी ने किया था ट्वीट
X
Actor Jagdeep Died: कॉमेडी एक्टर जगदीप की आज बुधवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर में करीब 8.30 बजे मौत हो गई। उनकी उम्र 81 साल थी और वो काफी समय से बीमार थे।

Actor Jagdeep Died: कॉमेडी एक्टर जगदीप की आज बुधवार को मुंबई के बांद्रा स्थित घर में करीब 8.30 बजे मौत हो गई। उनकी उम्र 81 साल थी और वो काफी समय से बीमार थे। बता दें कि उन्होंने शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था। इस किरदार ने बॉलीवुड में उन्हें एक नई पहचान दी थी। जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई की सुबह को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

इन फिल्मों में किया था काम

जगदीप ने 1951 की अफसाना नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने बाल किरदार निभाया था। दो बीघा जमीन नाम की फिल्म से उनके कॉमेडियन रोल की शुरूआत हुई।

1975 में आई फिल्म शोले के बाद उन्होंने 1988 में सूरमा भोपाली नाम की एक फिल्म में भी काम किया था। इसके अलावा ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज जैसी फिल्मों में भी वो काफी पसंद किए गए थे। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

ये विडियो हो रहा वायरल

बता दें कि जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उनके बेटे जावेद जाफरी ने 29 मार्च 2018 को एक विडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे थे।

फिल्मी सितारों ने किया ट्वीट

जगदीप के निधन के बाद कई फिल्मी सितारों ने ट्वीट के जरिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉमेडियन जॉनी लीवर ने ट्वीट में लिखा कि मैंने अपनी पहली फिल्म में जगदीप भाई के साथ काम किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

अजय देवगन ने लिखा कि जगदीप साहब की मौत के बारे में सुना। उन्होंने हमेंशा पर्दे पर हम सभी को आनंदित किया है। वो अपने फैंस के चेहरे पर खुशियां लेकर आए। आज उनकी मौत पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।


Tags

Next Story