Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी और लखीमपुरी हिंसा मामले पर AAP का BJP पर तंज, 'सब काम स्क्रिप्ट पर हुए'

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी और लखीमपुरी हिंसा मामले पर AAP का BJP पर तंज, सब काम स्क्रिप्ट पर हुए
X
आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है और उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही जहांगीरपुरी और लखीमपुरी खिरी हिंसा की स्क्रिप्ट लिखी।

दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले को लेकर ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है और उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही जहांगीरपुरी और लखीमपुरी खिरी हिंसा की स्क्रिप्ट लिखी।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक पुलिसिंग है। बीजेपी प्रवक्ता और दिल्ली पुलिस की स्क्रिप्ट एक जैसी है। बीते दिनों आपने देखा होगा कि भाजपा ने किसी एक राज्य में दंगों को आयोजित नहीं किया बल्कि कई राज्यों में घटनाएं सुनने को मिली।

आगे कहा कि इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्य है। इन लोगों के पास दंगा कराने का हुनर है। हाल ही में सौरभ भारद्वाज के साथ आरोपी अंसार की कुछ तल्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद उन्होंने इसपर सफाई देते हुए कहा कि दिल्ली में आप पार्टी को 52 फीसदी वोट मिलते हैं। दिल्ली में हर दूसरा शख्स आप का समर्थक है। आदेश गुप्ता के साथ भी मेरी कई तस्वीरें हैं। क्या उन्होंने भी दिल्ली पर हमला किया है। ये सब कुछ भाजपा की स्क्रिप्ट पर ही होता है।

इसके बाद उन्होंने लखीमपुर खिरी हिंसा मामले पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर दी। जब यह हिंसा हुई तो न यूपी पुलिस और न ही केंद्र सरकार सरकार में मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का जिक्र कर रही थी। लेकिन जब कोर्ट ने इस मामले पर कार्रवाई की तो फिर गिरफ्तार भी किया गया। ऐसे में पता चलता है कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार दोनों बचाने की कोशिश में जुटी हुई थी।

Tags

Next Story