Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई पर कांग्रेस का तंज, बुलडोजर से सिर्फ मकान नहीं, हमारा संविधान भी ध्वस्त हो रहा

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हुई कार्रवाई पर कांग्रेस का तंज, बुलडोजर से सिर्फ मकान नहीं, हमारा संविधान भी ध्वस्त हो रहा
X
जहांगीरपुरी में हुए एक्शन को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने तंज कसा है। इससे पहले बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने के लिए कपिल सिब्बल और वृंदा करात सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बाद चले बुलडोजर (bulldozed) के एक्शन को लेकर कई राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जहांगीरपुरी में हुए एक्शन को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने तंज कसा है। इससे पहले बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने के लिए कपिल सिब्बल और वृंदा करात सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट कर बुलडोजर चलने पर कहा कि बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे, आपका-हमारा संविधान ध्वस्त हो रहा है। दिल्ली कांग्रेस इकाई अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि क्या बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एमसीडी को आदेश दे सकते हैं। आज लोगों के बीच जहर घोलने का काम किया जा रहा है। नफरत की दीवार खड़ा करने की कोशिश हो रही है।

वहीं राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा ट्वीट कर कहा कि यह संयोग है या प्रयोग की। जहां-जहां दंगे हुए वहां के तार भाजपा के पदाधिकारियों से जुड़ते नजर आ रहे है, प्रदेश बदला दंगाइयों के चहरे बदले किन्तु भाजपा से जुड़ाव नही बदला, करौली हो या जहांगीरपुरी दिल्ली।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिछले शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा के बीच हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान में सड़क पर चलने वाली गाड़ियां और दुकानों के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया गया। जब यह कार्रवाई शुरू हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण विरोधी और विध्वंस अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के साथ रोक लगा दी। एनडीएमसी के मेयर राजा इकबाल ने कहा कि वे इस अभियान को रोक रहे हैं। आदेश नहीं आया है। लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। हम इसे रोक रहे हैं।

Tags

Next Story