Jahangirpuri Violence: हिंसा वाली शोभायात्रा की नहीं ली गई थी इजाजत, VHP और बजरंग दल पर FIR, एक शख्स गिरफ्तार

Jahangirpuri Violence:  हिंसा वाली शोभायात्रा की नहीं ली गई थी इजाजत, VHP और बजरंग दल पर FIR, एक शख्स गिरफ्तार
X
हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri violence) में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इन दोनों पर बिना इजाजत शोभायात्रा निकालने पर कार्रवाई की है। मामले में विहिप के जिला सेवा प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 23 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की दिल्ली इकाई के आयोजकों पर मामला दर्ज हुआ है। मामले में विहिप के जिला सेवा प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में 3 शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें से 2 की इजाजत ली गई और एक की नहीं, जिसमें हिंसा हुई उस शोभायात्रा की इजाजत नहीं ली गई थी।

इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शोभायात्रा निकालने वाले दोनों हिंदू संगठनों के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि वीएचपी नेता प्रेम शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। जो वीएचपी के जिला सेवा प्रमुख हैं।

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अन्य की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। हिंसा प्रभावित इलाके में शांति बनाए रखने के लिए एक बैठक पुलिस की ओर से की गई। सभी सदस्यों को अपने-अपने समुदायों से शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। अफवाह या गलत सूचना से बचने के लिए कहा गया है।

Tags

Next Story