जेल अधिकारी बोले- कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने खत्म की भूख हड़ताल, जानें पूरा मामला

कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Kashmiri separatist leader Yasin Malik) ने पिछले दस दिनों से तिहाड़ जेल में जारी भूख हड़ताल (Yasin Malik Hunger Strike End) को खत्म कर दिया है। जेल अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। अधिकारियों (Jail officials) का कहना है कि यासीन मलिक की मांगों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब केंद्र ने रुबैया सईद अपहरण मामले की सुनवाई कर रही जम्मू की एक अदालत में शारीरिक रूप से पेश होने की यासीन मलिक की याचिका का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने तिहाड़ जेल में 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। इस मामले में मलिक एक आरोपी है।
प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के 56 वर्षीय प्रमुख यासीन मलिक आतंकी फंडिंग के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि मलिक ने दिल्ली जेल के महानिदेशक (डीजी) संदीप गोयल के अनुरोध पर अपनी भूख हड़ताल दो महीने के लिए टाल दी है।
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीजी ने मलिक को बताया है कि उनके द्वारा उठाई गई मांगों को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है और उन्हें इस पर निर्णय के बारे में सूचित किया जाएगा। संदीप गोयल ने कहा कि मेरे अनुरोध पर 22 जुलाई से तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे दोषी यासीन मलिक ने सोमवार शाम को अपनी भूख हड़ताल को खत्म कर दिया है।
बता दें कि मलिक को पिछले महीने रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के बाद यहां के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से जेल लौटने के बाद उन्होंने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने 22 जुलाई से भूख हड़ताल शुरू की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS