भारत पर हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद, खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत पर हमले का प्लान बना रही है। जानकारी मिली है कि इसके लिए जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।
रावलपिंडी में हुई आईएसआई अधिकारियों की बैठक
जानकारी मिली है कि रावलपिंडी में आईएसआई अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर का भाई मुफ्ती राउफ असगर के साथ-साथ शकील अहमद भी शामिल था। बता दें कि ये बैठक 20 अगस्त को हुई थी जिसमें भारत पर हमले का प्लान बनाया गया है।
कश्मीर के साथ-साथ भारत के दूसरे हिस्सों में भी हमले का प्लान
जानकारी मिली है कि राउफ असगर, मुफ्ती अजघर खान कश्मीरी और क्वारी जरार ने इस्लामाबाद में एक मीटिंग की है। इस मीटिंग के दौरान भारत पर हमले की साजिश रची गई है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान ये मान कर चल रहा है कि भारत का पूरा ध्यान कश्मीर पर केंद्रित है। ऐसे में भारत के दूसरे हिस्सों में हमला करना आसान होगा। बता दें कि हाल ही में दिल्ली में आईएसआईएस का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS