UPA राज के रक्षा सौदा मामले में आया राहुल गांधी का नाम, अरूण जेटली ने साधा निशाना

UPA राज के रक्षा सौदा मामले में आया राहुल गांधी का नाम, अरूण जेटली ने साधा निशाना
X
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम एक नए विवाद के साथ जुड़ गया है। आरोप है कि यूपीए सरकार के दौर में राहुल गांधी के एक पूर्व बिजनेस पार्टनर को एक रक्षा सौदे में फायदा पहुंचाया गया। वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी निशाना साधा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम एक नए विवाद के साथ जुड़ गया है। आरोप है कि यूपीए सरकार के दौर में राहुल गांधी के एक पूर्व बिजनेस पार्टनर को एक रक्षा सौदे में फायदा पहुंचाया गया। वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी निशाना साधा है।

जेटली ने कहा कि यह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो रक्षा सौदा करने का इच्छुक है और आज भारत का प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश रखता है। यह एक गंभीर आरोप है और मुझे लगता है कि अच्छा निर्वहन करना मेरी जिम्मेदारी है।



उन्होंने आगे कहा कि हालांकि यूलरिक मैकनाइट (राहुल गांधी के बिजनेस पार्टनर) एक अमेरिकी नागरिक हैं, वे राहुल जी के 'सोशल गैंग' के सदस्य हैं।



बता दें कि मनमोहन सिंह की सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौर में राहुल गांधी के पूर्व बिजनेस सहयोगी यूलरिक मैकनाइट को एक रक्षा सौदे में ऑफसेट कांन्ट्रेक्ट दिया गया। ऑफसेट कान्ट्रेक्ट के तहत किसी कंपनी को किसी सौदे के एक तय अंश का उत्पादन करने की इजाजत मिलती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story