नागरिकता कानून पर बवाल के बीच मंगलवार को राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्षी डेलीगेशन

दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जेएनयू, जामिया और एएमयू यूनिवर्सिटी के छात्र लगतार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में आज फिर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस मुख्यालय के बाहर सुबह 4 बजे प्रदर्शन खत्म हो गया। जिसके बाद जामिया को 5 जनवरी तक बंद कर दिया है और पूरी तरह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
लाइव अपडेट (Live Update)
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नागपुर में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर लोकसभा में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया गया। नागरिकता अधिनियम पर कोई स्पष्टता नहीं है।
Maharashtra CM & Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray in Nagpur: The questions we asked in Lok Sabha on Citizenship Amendment Bill were not answered. There is no clarity on Citizenship Act. pic.twitter.com/TyBNgHvqEd
— ANI (@ANI) December 16, 2019
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते अलीगढ़ में मंगलवार रात तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बंगाल में शांति बनाए रखने के हमारे प्रयास के तहत राज्य भर में 354 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट मंगलनार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों के प्रदर्शन मामले पर दाखिल तीन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आरोप को नकारा दिया है। कहा गया है कि कुछ प्रदशर्नकारी आसूं गैस के शेल की वजह से घायल हुए होंगे।
मऊ में प्रदर्शनकारियों ने एक दर्जन वाहनों में लगाई आग दी है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मऊ में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि पार्टी नागरिकता कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी। सारी तैयारियों पूरी हो चुकी है, हो सकता है आज ही याचिका दाखिल कर दी जाए।
CPI(M) General secretary Sitaram Yechury: CPI(M) is filing a petition in the Supreme Court challenging the #CitizenshipAmendmentAct. It will be done maybe today. It's all ready. pic.twitter.com/viVs4yS9JG
— ANI (@ANI) December 16, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मुद्दे पर मंगलवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बड़े विपक्षा नेताओं का डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिलेगा।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के पास जाकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। भाजपा ने रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुए बवाल में शामिल होने का लगाया आरोप।
Delhi Bharatiya Janata Party (BJP) files complaint to Commissioner of Police Amulya Patnaik, against Deputy Chief Minister Manish Sisodia, AAP MLA Amanatullah Khan & others. Complaint alleges their involvement in "riots at Jamia Millia Islamia, yesterday". pic.twitter.com/2uTMOlob5D
— ANI (@ANI) December 16, 2019
दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्रेवश और निकास गेट खोल दिए गए हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि कल विश्वविद्यालय में क्या हुआ, किसकी सरकार ने छात्रों के साथ मारपीट की? उन्हें डूबती अर्थव्यवस्था पर बोलना चाहिए। उनकी पार्टी के विधायक ने एक लड़की के साथ बलात्कार किया, उस पर बात क्यों नहीं की?
Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Delhi: Prime Minister should answer on what happened at the University yesterday, whose government beat up the students? He should speak on the sinking economy. His party MLA raped a girl, why hasn't he spoken on it? pic.twitter.com/rQG84yiMtq
— ANI (@ANI) December 16, 2019
इंडिया गेट पर जारी प्रियंका गांधी वाड्रा का सांकेतिक धरना खत्म हो गया है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि ये हमारा-आपका देश हैं। हम सबको एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। सरकार गलत कर रही है। नागरिकता कानून संविधान के खिलाफ है।
सरकार ने संविधान को एक झटका दिया है। यह राष्ट्र की आत्मा पर हमला है, युवा राष्ट्र की आत्मा है। विरोध करना उनका अधिकार है। मैं भी एक मां हूं। आपने उनकी लाइब्रेरी में प्रवेश किया, उन्हें बाहर निकाला और उनकी पिटाई की। यह अत्याचार है। कांग्रेस का हर व्यक्ति इस अत्याचार के खिलाफ लड़ेगा और छात्रों के साथ खड़ा होगा।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल प्रभारी जमीरुल हसन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि एआईएमआईएम ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 18 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से शांति की अपील की है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने जानकारी दी है कि लोक कल्याण मार्ग और जनपथ मेट्रों स्टेशन पर प्रवेश और निकास को द्वार बंद कर दिया है। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Lok Kalyan Marg and Janpath are closed. Trains will not be halting at these stations. https://t.co/At1JrXPePU
— ANI (@ANI) December 16, 2019
देश के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
जगदीश टाइटलर जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई को लेकर इंडिया गेट के पास कांग्रेस के सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में पहुंचे।
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैन्युएल लीनैन ने कहा कि नागरिकता कानून भारत का आंतरिक मामला है, हम इसका सम्मान करते हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, पीएल पुनिया, अहमद पटेल और अन्य कांग्रेस नेता इंडिया गेट के पास सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता और सौकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। नेताओं में हाथों में बैनर ले रखा है जिसमें लिखा है। लाठी-राटी नहीं रोजगार रोटी दो।
जामिया में हुई कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिसे के पीएआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि हमने किसी भी बस में आग नहीं लगाई। हमने पूरी घटना को बहुत ही संयम के संभाला और इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई। धक्कामुक्की के दौरान कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए। उन्होंने कहा कि हिंसा में जो लोग शामिल थे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Delhi Police PRO, MS Randhawa: Around 30 police personnel received injuries, 2 SHO suffered fractures, one of our personnel is in ICU. 2 FIRs have been registered for rioting and arsoning. Crime Branch will investigate the matter from all angles. https://t.co/2JVs6cKVXq
— ANI (@ANI) December 16, 2019
जमिया यूनिवर्सिटी के अंदर पुलिस की कार्रवाई को लेकर कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि संस्थान को बदनाम ना किया जाए। पुलिस बिना इजाजत के कैंप में घुसी और छात्रों पर कार्रवाई की। पीसी के दौरान कुलपति ने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे। वहीं संस्थान ने इस मामले की हाई लेवल जांच की मांग की है।
Vice Chancellor of Jamia Millia Islamia, Najma Akhtar: We will file an FIR against the entry of Police in our university campus. You can rebuild the property but you cannot compensate for the things the students went through. We demand a high level inquiry. pic.twitter.com/iaGRaQ7Hrh
— ANI (@ANI) December 16, 2019
डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली चिन्मय बिस्वाल कहते हैं कि मैं जामिया के छात्रों से अपील करता हूं कि जब असामाजिक तत्व उनके विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। विरोध शांतिपूर्ण और अनुशासित होना चाहिए। आगे कहा कि पुलिस ने बसों को चलाया ये झूठ है। जब भीड़ आग लगा रही थी, तो पुलिस ने निवासियों से पानी मांग कर आग बुझाने का प्रयास किया। जहां तक विशेष बस का सवाल है, पुलिस ने एक बोतल से पानी का उपयोग करके इसे बचाया।
DCP South East Delhi Chinmoy Biswal: I appeal to Jamia students, that the image of University gets affected when anti-social elements join their protests. Protests should be peaceful and disciplined. pic.twitter.com/wRpQnwl51q
— ANI (@ANI) December 16, 2019
नागरिकता कानून को लेकर जामिया में हुए विरोध प्रदर्शन पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय ने नहीं मांगी कोई रिपोर्ट
The Ministry of Home Affairs (MHA) has not sought any report from the Delhi Police over the violence that ensued in Jamia Nagar area after protests broke out against the new citizenship law
— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2019
Read @ANI Story |https://t.co/xqCqNsRqCv pic.twitter.com/Jg8LwJtvt8
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैब और एनआरसी ममले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ये दो कानून भारत पर फासीवादियों द्वारा फैलाए गए बड़े ध्रुवीकरण के हथियार हैं। इन गंदे हथियारों के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव शांतिपूर्ण, सत्याग्रह है। मैं उन सभी के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो कैब और एनआरसी के खिलाफ शांति से विरोध कर रहे हैं।
The CAB & NRC are weapons of mass polarisation unleashed by fascists on India. The best defence against these dirty weapons is peaceful, non violent Satyagraha. I stand in solidarity with all those protesting peacefully against the CAB & NRC.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2019
सीजेआई बोबडे ने कहा कि हम अधिकारों का निर्धारण करेंगे, लेकिन दंगों के माहौल में नहीं। इस सब को रोकेंगे और फिर हम इस पर संज्ञान लेंगे। हम अधिकारों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ नहीं हैं। वकील इंदिरा जयसिंग ने जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की घटनाओं को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए यह कहे कि यह देशभर में एक बहुत ही गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है।
Chief Justice of India SA Bobde, 'We will determine the rights but not in the atmosphere of riots, let all of this stop and then we will take suo motu cognizance. We are not against rights and peaceful demonstrations' https://t.co/gAF5Va7HKo
— ANI (@ANI) December 16, 2019
जामिया मामले पर अदालत ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को रजिस्ट्री के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी है। पहले याचिका दायर करें फिर होगी सुनवाई।
The court refused to give an urgent hearing and asked the petitioner to approach the Court through registry https://t.co/7TPoC0OnDc
— ANI (@ANI) December 16, 2019
दिल्ली होईकोर्ट में एक याचिका का उल्लेख किया गया था जिसमें कोर्ट द्वारा न्यायिक जांच के माध्यम से जामिया घटना में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि हिरासत में लिए गए 52 और घायल छात्रों को उचित चिकित्सा और मुआवजा दिया जाना चाहिए।
A petition was mentioned in Delhi High Court seeking intervention in Jamia incident through judicial inquiry by this Court. Petition said the 52 detained and injured students should be given proper medical attention and compensation.
— ANI (@ANI) December 16, 2019
आज दिल्ली कोर्ट में जामिया घटना पर सुनवाई हो सकती है।
जामिया नगर में हुए प्रदर्शन विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जामिया मामले पर दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए
यूनिवर्सिटी के गेट पर शर्ट उतारकर छात्र कर रहे प्रदर्शन
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर प्रदर्शन शुरू
दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के 50 छात्रों को पुलिस ने रिहा कर दिया है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि सभी ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय का घेराव कर लिया और छात्रों को छोड़ने की मांग करने लगे।
पुलिस ने 35 छात्रों को कालकाजी पुलिस स्टेशन और 15 को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से छोड़ दिया। जिसके बाद छात्रों ने भी पुलिस मुख्यालय पर अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। सभी मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया है।
MS Randhawa, PRO Delhi Police: All detained students have been released from Kalkaji and New Friends Colony. pic.twitter.com/1Plzfp3tfV
— ANI (@ANI) December 15, 2019
जामिया के छात्रों ने उन छात्रों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। जो उनके समर्थन में खड़े हुए। आगे कहा कि हम अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों के लिए आभारी हैं, जो हमारे समर्थन में सामने आए हैं और जो अभी भी देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Delhi Metro Rail Corporation: Entry and exit gates at all stations have been opened. Normal services have resumed in all stations. pic.twitter.com/i9SEg3V20N
— ANI (@ANI) December 16, 2019
हम लोगों से अपील करते हैं कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों पर हमले का विरोध जारी रखें। संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आपातकालीन प्रदर्शन शुरु कर दिया था। सैकड़ों छात्र रविवार देर रात आईटीओ के पुराने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस विरोधी नारे लगाए और विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जेएनयू छात्र संघ द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में जामिया, अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र और अन्य शामिल हुए थे। लेकिन जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि छात्रों ने हिंसा में भाग नहीं लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS