जम्मू कश्मीर में सरकार का बड़ा ऑपरेशन: शाह का दौरा, NIA की रेड और सेना की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी

जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा प्लान तैयार कर रही है। कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing) मामले सामने आए हैं तो वहीं कई इलाकों में अभी भी मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। पुंछ (Poonch) में बीते 12 दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Jammu Kashmir) तीन दिनों के दौरे पर शनिवार को पहुंच रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जम्मू कश्मीर में सेना एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रही है। जम्मू कश्मीर के 11 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। कई जगहों से ऐलान किए जा रहे हैं। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। अभी भी पुंछ में मुठभेड़ जारी है। आज सुबह की यहां सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीनगर के चनापोरा में एनकाउंटर की खबर है। जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जबकि टारगेट किलिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) की छापेमारी जारी है। छापेमारी में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए ने आतंकवाद की साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। श्रीनगर-शारजाह की पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। जम्मू कश्मीर में दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा शाह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के हालात को लेकर सुरक्षा समीक्षा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS