जम्मू कश्मीर: रामबन टनल हादसे में एक और शव हुआ बरामद, 9 लोगों की तलाश अभी भी जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन (Ramban) में एक निर्माणाधीन सुरंग (tunnel under construction) के ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार सुबह से शुरू हो गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, आज एक और शव बरामद हुआ है, जिसके बाद अभी भी 9 मजदूरों की तलाश की जा रही है। सभी को बचाने के लिए राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को रामबन इलाके में एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने के बाद मलबे में दबे नौ मजदूरों को बचाने का अभियान आज तड़के फिर से शुरू हो गया। बीते शाम को बचाव अभियान रोक दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि हमने भूस्खलन स्थल पर मलबा हटाने का अभियान फिर से शुरू कर दिया है। काम जल्द से जल्द खत्म करने के लिए रेस्क्यू में लोगों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।
Ramban (J&K) | We have resumed the debris clearing operation at the landslide site. The number of machinery and technical people has been increased in order to finish the work as soon as possible: Javed, Naib Tehsildar pic.twitter.com/u6fvnP5lGR
— ANI (@ANI) May 21, 2022
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिरने से नौ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इस बीच रामबन के एसएसपी ने बताया कि एक और शव एक बड़े शिलाखंड के नीचे दब गया है। भारी मात्रा में मलबा होने के कारण बचाव कार्य पूरा होने में समय लग सकता है। आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों का स्टाफ और मशीनरी की संख्या को भी अधिकारियों ने बढ़ा दिया है।वहीं बारिश शुरू होने पर मलबा हटाने का काम रोक दिया गया थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS