जम्मू कश्मीर: राजौरी में भाजपा नेता के घर पर हुआ था 3 ग्रेनेड से हमला, 2 साल के मासूम की हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

जम्मू कश्मीर में लगातार बीजेपी नेताओं को आतंकवादियों के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। एक बार फिर बीजेपी नेता पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। राजौरी जिले में बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वही इससे कुछ दिन पहले भी बीजेपी नेता के घर पर आतंकवादियों ने हमला किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजौरी जिले में बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला होने के बाद पूरे इलाके को फिलहाल सील कर दिया है और जम्मू कश्मीर के एडीजीपी ने अपने बयान में ग्रेनेड हमले की जानकारी दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है। और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिन पहले भी बीजेपी नेता को अनंतनाग में निशाना बनाया गया था। आतंकवादियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को लाल चौक के पास गोलियों से भून दिया गया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और बीजेपी की तरफ से सरपंच भी थे।
राज्य में बढ़ती आतंकवादी वारदातों को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारी दुख जताया है। इससे पहले बीती 8 जुलाई को भी बीजेपी नेता वसीम बारी को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन दिनों बीजेपी नेताओं को आतंकवादियों के द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
वहीं प्रशासन ने 15 अगस्त के चलते जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जगह जगह पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है और ड्रोन के जरिए कई इलाकों में पैनी नजर रखी जा रही है। बता दें कि दोपहर बाद अपडेट हुई खबर के मुताबिक, जसबीर सिंह के घर पर 3 ग्रेनेड फेंके गए थे। जिसमें 2 साल के मासूम की मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS