The Kashmir Files के बाद क्या यासीन मलिक और बिट्टा कराटे के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई?, डीजीपी ने दिए संकेत

हाल ही में रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म में दिखाए गए नरसंहार के आरोपियों यासीन मलिक और बिट्टा कराटे की चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में इसी बीच जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में एक बड़ा बयान जारी किया है। संकेत दिए हैं कि यासीन मलिक और बिट्टा कराटे के खिलाफ फिर से केस खुल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सवाल के जवाब में पूछा गया कि क्या यासीन मलिक और बिट्टा कराटे के खिलाफ दर्ज केसों को फिर से पुलिस खोल सकती है, तो जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हम सभी आतंकी मामलों की जांच करेंगे और अगर उसमें कुछ भी ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा।
कौन है यासीन मलिक
यासीन मलिक एक अलगाववादी नेता है और इससे पहले आतंकवादी था। जो भारत और पाकिस्तान दोनों से कश्मीर को अलग करने के लिए अलगावादी संगठन चलाता है और वकालत भी करता है। मार्च 2020 में यासीन मलिक पर 1990 में एक हमले के दौरान भारतीय वायु सेना के चार कर्मियों की हत्या का आरोप लगाया गया था और वर्तमान में उस पर मुकदमा चल रहा है। फिलहाल, यासीन मलिक जेल में बंद है।
कौन है बिट्टा कराटे?
फिल्म द कश्मीर फाइल्स सामने आने के बाद बिट्टा कराटे का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। जिसमें उसने खुद कश्मीरी पंडितों की हत्या की बात कबूली है। उसने करीब 20 लोगों की हत्या की थी। जिनमें ज्यादातर कश्मीरी पंडित थे। उसे मारने के आदेश मिलते थे। इतना ही नहीं बिट्टा कराटे ने आगे कहा कि वह अपनी मां और भाई को भी मार सकता था। बिट्टा कराटे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष है। कराटे ने कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद राजनीति में एंट्री की थी। वह पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया था। अभी साल 2019 के दौरान बिट्टा कराटे को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साल 2006 तक वो जेल में रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS