Jammu and Kashmir: अरनिया में पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में कई मकान भी हुए क्षतिग्रस्त

Jammu and Kashmir: अरनिया में पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में कई मकान भी हुए क्षतिग्रस्त
X
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक की ओर से लगातार सीजफायर का उलंघन किया जा रहा है। गुरुवार की रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की चौकियों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में बीएसएफ के जवान घायल हुए है।

Jammu and Kashmir News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। गुरुवार की रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की चौकियों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में बीएसएफ के जवान घायल हुए है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। इस गोलीबारी से लोग काफी घबराए हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू सीमा पर पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी के कारण आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया में मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। इस गोलीबारी से आस-पास के लोग काफी घबराए हुए हैं और वह अपने घरों में कैद होने का मजबूर है। अरनिया के स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां भारी गोलीबारी हुई है। इसकी वजह से हर कोई डरा हुआ है। लोग बंकरों में छिपे हुए हैं।

वहीं अरनिया की रहने वाली एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गुरुवार की रात 8 बजे गोलीबारी शुरू हुई। भारी गोलीबारी हुई। ऐसा लगभग 4-5 साल बाद हुआ...हर कोई अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों के अंदर छिपा हुआ है।

पाक की गोलाबारी की वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।


ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: मच्छल सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Tags

Next Story