J&K: सुरक्षाबलों ने राजौरी में ढेर किए दो आंतकवादी, एक सेना का जवान भी शहीद

J&K: सुरक्षाबलों ने राजौरी में ढेर किए दो आंतकवादी, एक सेना का जवान भी शहीद
X
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समेत दो आंतकवादियों को मार गिया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Rajouri Encounter: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी समेत दो आंतकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए दो आंतवादियों में एक आतंवादी पाकिस्तानी नागरिक था और वह पिछले एक साल सेे जम्मू और कश्मीर के रजौरी में एक्टिव था। अभी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं खबरों की मानें तो सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।

दरअसल, पीआरओ डिफेंस ने आंतकवादी को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि राजौरी में चल रहे ऑपरेशन में क्वारी नाम का एक आतंकवादी मारा गया है। वह पाकिस्तान का नागरिक था। उसने पाक और अफगान में ट्रेनिंग ली थी। वह लश्कर-ए-तैयबा का उच्च पदस्थ आतंकवादी नेता था औरपिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय था। आतंकवादी क्वारी को डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। उसे क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भेजा गया था। वह आईईडी में विशेषज्ञ है और गुफाओं से छिपकर काम करते थे। वह एक प्रशिक्षित स्नाइपर था।

सुरक्षाबलों ने ढेर किया दूसरा आतंकी

राजौरी में चल रही मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।



रजौरी में दो कैप्टन समेत चार जवान हुए थे शहीद

बता दें कि बुधवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों को यहां दो आंतकवादियों के छिपने की खबर मिली थी। जिसके बाद से यह मुठभेड़ जारी है।



ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue Updates: रेस्क्यू टीम से केवल 6 मीटर दूर 41 मजदूर


Tags

Next Story