जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मारे गए आतंकवादी के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, कई आतंकवादियों के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मारे गए आतंकवादी के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, कई आतंकवादियों के छिपे होने की खबर
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी के शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों ने संयुक्त टीम के साथ एक ऑपरेशन चलाया है।

दक्षिणी कश्मीर (Kashmir) के शोपियां इलाके में आतंकवादियों की खोज के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया। जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षाबलों के जवान मौजूद हैं। बीती शाम को जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी के शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों ने संयुक्त टीम के साथ एक ऑपरेशन चलाया है। इस इलाके के स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और छुपे हुए आतंकवादियों की तलाश इलाके में की जा रही है।

फिलहाल, स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया है। इलाके में किसी भी तरह की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छिपे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। खबर है कि इलाके में और आतंकवादी छुपे हो सकते हैं। सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार की शाम को शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ हो हो गई थी। मुठभेड़ के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी के मारे जाने की खबर मिली। खबर है कि अभी भी इलाके में 2 से 3 आतंकियों छिपे हो सकते हैं।

Tags

Next Story