Jammu and Kashmir: घाटी में आतंकी गतिविधियों को लेकर NIA की छापेमारी, कई सामग्री बरामद

Jammu and Kashmir: घाटी में आतंकी गतिविधियों को लेकर NIA की छापेमारी, कई सामग्री बरामद
X
एनआईए ने जम्मू कश्मीर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामले में शुक्रवार को कई जिलों में 14 जगहों पर छापे मारे।

Jammu and Kashmir: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जम्मू कश्मीर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामले में शुक्रवार को कई जिलों में 14 जगहों पर छापे मारे। संघीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों को देखते हुए ये छापेमारी की गई है।

उन्होंने बताया कि जम्मू, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और सोपोर में हुए हमलों को लेकर ये छापेमारी की गई है। एजेंसी ने बताया कि 21 जून को जम्मू में एनआईए पुलिस थाना ने संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया गया था और उसी के संबंध में ये छापे मारे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह मामला अपने पाकिस्तानी कमांडरों/संचालकों के इशारे पर विभिन्न छद्म नामों से काम कर रहे कई प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों/शाखाओं के काडर द्वारा रची गई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर में साइबर-क्षेत्र का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में शामिल थे। जिसमें अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा था और जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक वैमनस्व फैला रहे हैं। कई छापों के दौरान छापे वाली जगहों से डिजिटल उपकरण, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज उपकरण आदि आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने आगे कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Tags

Next Story