जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराई खतरनाक हथियारों की खेप, सुरक्षाबलों ने किया बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान (Pakistan) के द्वारा एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप को भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने बरामद किया है। ड्रोन (Drone) से गिराए गए पैकेट में से सुरक्षाबलों ने 1 एके47 राइफल, 3 मैगजीन, 30 गोलियां और नाइट विज़न डिवाइज बरामद की है। इस डिवाइज (Device) के इस्तेमाल से रात के अंधेरे में भी देखा जा सकता है।
One AK-47, a night vision device, 3 magazines & ammunition, that were dropped by a drone as evident from packing, were recovered at Phallian Mandal in Jammu last night. Jammu Police is looking for possible receivers in the area. Search is going on: Jammu & Kashmir Police pic.twitter.com/FvQhuJCadz
— ANI (@ANI) October 3, 2021
जम्मू-कश्मीर पुलिस का अनुसार ये हथियार ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव में गिराए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, इस दौरान तार से बंधा एक पीला पैकेट और पेलोड ले जाने के लिए एक लकड़ी का आधार मिला, जिसमें से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से की जा रही ड्रोन गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी हुई है। जोकि भारतीय सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। सुरक्षाबलों ने कई ड्रोन पकड़े हैं और भारी मात्रा में कई हथियार भी बरामद किए हैं। इस साल जम्मू कश्मीर के भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के कारण सीमा पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS