जम्मू-कश्मीर: डोडा सड़क हादसे पर पीएम मोदी और शाह ने जताया शोक, उपराज्यपाल ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू-कश्मीर: डोडा सड़क हादसे पर पीएम मोदी और शाह ने जताया शोक, उपराज्यपाल ने किया मुआवजे का ऐलान
X
डोडा जिले (Doda) में सड़क हादसे (Road Accident) में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda) में सड़क हादसे (Road Accident) में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शौक जताया है और वहीं उपराज्यपाल ने भी हादसे पर शोक जताया और मुआवजे का ऐलान भी किया है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को डोडा सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। एलजी ने आगे कहा कि इस पूरी घटना की मॉनिटरिंग हो रही है। घायल हुए लोगों को पूरा ट्रीटमेंट दिया जाएगा और 2 लाख रुपये की राशि भी मुआवजे के तौर पर दी जाएगी। 2 लाख रुपये उपराज्यपाल राहत कोष से और एक लाख रुपये रोड विक्टिम फंड से दिए जाएंगे। मैं इस मामले की पूरी तरह से मॉनिटरिंग कर रहा हूं। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

जानकाीर के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। डोडा जिले में आज एक मिनी बस के सड़क से फिसल कर खाई में जा जाने से 11 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल बताए गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

Tags

Next Story