Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ में शिव मंदिर के पास धमाका, सुरक्षाबलों और पुलिस ने घेरा इलाका

Jammu And Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ में शिव मंदिर के पास धमाका, सुरक्षाबलों और पुलिस ने घेरा इलाका
X
जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पुंछ के सुरनकोट में शिव मंदिर के बाहर धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। फिलहाल, इस धमाके में किसी हताहत की खबर नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहे।

Jammu and Kashmir news : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार की रात पुंछ के सुरनकोट में शिव मंदिर के पास धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए है और जांच में जुट गए है। फिलहाल, इस धमाके में किसी हताहत की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक मंदिर के पास रहस्यमय विस्फोट हुआ है। हालाकि, इस हादसे में किसी की मौत या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है। खबरों की मानें तो SHO सुरनकोट ने इस विस्फोट की पुष्टि की है। इसके अलावा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। विस्फोट के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि ये धमाका रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर मंदिर के पास धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद मंदिर की दीवारों पर छर्रे लगे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस धमाके के पीछे कौन है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां और अन्य सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है।ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहे।


ये भी पढ़ें- New Delhi Darbhanga Express Fire: नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग


Tags

Next Story