Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, टॉप आतंकी कमांडर समेत दो ढ़ेर

Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में रविवार रात से ही आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ लैरो-परिगाम (Laro-Perigam) इलाके में शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में ऑपरेशन के दौरान एक टॉप आतंकी कमांडर समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर के बाद से ही पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने इलाके में मोर्चा संभाल रखा है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया है। लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Encounter underway in the Larrow- Parigam area of Pulwama.
— ANI (@ANI) August 21, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/4IPMlUGN49 pic.twitter.com/5VoyQLpCWN
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के परिगाम गांव में आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। बता दें कि मारे गए दोनों आतंकियों में से एक का नाम नाम रियाज डार, जबकि दूसरे का नाम खालिद बताया जा रहा है।
आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला
बता दें कि सुरक्षाबलों को जैसे ही आतंकी की छिपे होने की सूचना मिली, उन्होंने ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी। तभी एक मकान में छिपे आतंकी ने ग्रेनेड से सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए फायरिंग करने लगे। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पहले तो आतंकी ठिकाने से से सटे मकान के लोगों को वहां से निकालकर दूसरे जगह पहुंचाया और आतंकियों पर धुआंधार गोली दाग दी। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें...Encounter : भीषण जंगल में हुई मुठभेड़, नक्सली केंप ध्वस्त... देखिए क्या-क्या बरामद हुआ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS