जम्मू कश्मीर: पुलवामा में धमाके से पहले एक आतंकवादी सुरक्षाबलों ने दबोचा, पाक से मिला कनेक्शन

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर दहशत फैलाने की योजना को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। पुलिस ने एक आतंकवादी को हमला करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकवादि को लेकर खुलासा किया गया है कि ये एक्टिव आतंकवादियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट दिया करता था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पुलवामा आतंकी हमले की दुसरी बरसी से पहले एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी की पहचान आतंकी संगठन अल बद्र से बताई जा रही है। जो जम्मू में एक्टिव था।
पुलवामा से आतंकवादी पकड़ा
पुलिस ने बताया कि भट पाकिस्तानी आतंकवादियों के संपर्क में था। जो जम्मू में आईईडी हमले की योजना में शामिल था। इस आतंकवादी को पुलवामा जिले के नेहामा में बाटबाग-हनीपोरा गांव से गिरफ्तार किया गया है। वह अपने गृहनगर में छापे के दौरान पकड़ा गया। वह इस मामले में अब तक 5 गिरफ्तार हो चुके हैं।
14 फरवरी को भी किया था आतंकवादी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक गिरफ्तार 4 अन्य आरोपियों में अतहर शकील खान, काजी वसीम, आबिद नबी और सुहैल शाह शामिल हैं। अभी हाल ही में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के भीड़भाड़ वाले बस स्टेशन में विस्फोटक बरामद कर एक बड़े आतंकी को पकड़ा था। 14 फरवरी को जम्मू बस स्टैंड के पास से 7 किलोग्राम वजन का आईईडी बरामद किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS