जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। जब जवानों ने 2 खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया। इसकी जानकारी खुद कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दी और कहा कि जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रीनगर (Srinagar) में आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी। लश्कर और टीआरएफ के टॉप कमांडर अब्बास शेख और साकिब मंजूर को निशाना बनाया गया है। यह एक बड़ी सफलता है।
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले 21 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से एक आतंकी की पहचान वकील शाह के रूप में हुई थी। वहीं पुलिस ने अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान अब्दुल हमीद चोपन और इलियास नजर के रूप में की है। चोपन का बेटा आदिल भी आतंकवादी था और नागरिकों की हत्या में शामिल था। जो साल 2017 में हुई एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS