जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर, कई हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में रविवार को सुरक्षा बलों (Security Force) के साथ मुठभेड़ में शामिल दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। इसकी पुष्टि पुलिस ने की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी के बाद कुलगाम के चेन देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है।
कश्मीर आईजी विजय कुमार के मुताबिक मुठभेड़ में शामिल आतंकियों में एक पाकिस्तानी भी है। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी आतंकवादी और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में शामिल है। आईजी के मुताबिक, हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से ज्यादा समय से सक्रिय था और वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना की 46 आरआर, 53 बीएन और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने चेरदारी बारामूला की पहाड़ी की चोटी के पास एक नियमित मोबाइल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना की। ऑपरेशन के दौरान अलर्ट टीमों ने बड़ी चतुराई से आतंकी और उसके साथी को दबोच लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS