Terror Funding Case : जम्मू-कश्मीर SIA ने टेरर फंडिंग केस में दिल्ली और हरियाणा में कई जगह की छापेमारी

घाटी में आतंकी घटनाओं (Terrorist incidents) पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाकर्मी आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच अब जांच एजेंसियों (Investigation agencies) ने आतंकियों की फंडिंग (Terrorist funding) पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की राज्य जांच एजेंसी ने रविवार को (यानी आज) दिल्ली और उससे सटे राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी (Raids) की।
जांच एजेंसियों ने दिल्ली और हरियाणा (Delhi and Haryana) के साथ-साथ कश्मीर में भी कई जगहों पर छापे मारे गए। ये छापेमारी टेरर फंडिंग मामले (Terror funding cases) में की गई है। आतंकवाद और अलगाववाद से संबंधित मामलों की जांच के लिए हाल ही में जम्मू और कश्मीर में SIA (राज्य जांच एजेंसी) का गठन किया गया था। इस एसआईए ने कई अलग-अलग टीमों का गठन किया और एक साथ दिल्ली, हरियाणा के फरीदाबाद और कश्मीर के अनंतनाम इलाके में पांच जगहों पर तलाशी शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, जिन जगहों पर एसआईए ने छापेमारी की है, वे आतंकी गतिविधियों और हवाला या आतंकी फंडिंग में शामिल संदिग्ध आरोपियों के हैं। एसआईए ने उन जगहों पर छापा मारा जहां उन्हें जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) और अन्य आतंकवादी संगठन (Terrorist organizations) के समर्थकों के बारे में जानकारी मिली।
दिल्ली में ओजीडब्ल्यू (OGW) की मूवमेंट के एक खुफिया सूचना के बाद एसआईए की छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इस साल फरवरी में, SIA ने दक्षिण और मध्य कश्मीर में छापेमारी के दौरान JeM के 10 OGW को गिरफ्तार किया था। मॉड्यूल के सदस्यों को वर्टिकल के रूप में उप-मॉड्यूल में व्यवस्थित किया गया था। ताकि एक सदस्य का पता चलने की स्थिति में बड़े नेटवर्क से समझौता न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS