जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी के दौरे से पहले चड्ढा कैंप के पास जवानों की बस को बनाया निशाना, ग्रेनेड से किया हमला

जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी के दौरे से पहले चड्ढा कैंप के पास जवानों की बस को बनाया निशाना, ग्रेनेड से किया हमला
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ ने आतंकवादी हमले को टाल दिया। प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को भागने को मजबूर कर दिया।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के चड्ढा कैंप के पास शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे के आस पास आतंकवादियों (Terrorist) ने सीआईएसएफ (CISF) के जवानों की बस को निशाना बनाया। यह हमला ऐसे वक्त पर किया गया है जब यहां पीएम मोदी दौरा करेंगे। सीआईएसएफ के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही एक बस पर आतंकियों ने हमला किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ ने आतंकवादी हमले को टाल दिया। प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को भागने को मजबूर कर दिया। इस दौरान सीआईएसएफ के एक एएसआई की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए। ये सभी जवान चड्ढा कैंप से सुजवान में हुए हमले में मदद करने जा रहे थे।


बता दें कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह चार बजे बस सीआईएसएफ के 15 जवानों को सुबह की पाली में ड्यूटी पर ले जा रही थी। खबर है कि पहले आतंकी जम्मू में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं। इस सूचना के बाद गुरुवार शाम से जम्मू पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर शहर के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

रात भर चले तलाशी अभियान के बाद सुबह ही भटिंडी इलाके में सीआईएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुंजवान में एक ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराय। जबकि एक जवान शहीद और 4 जवान घायल हो गए। जम्मू पुलिस के एडीजीपी के मुताबिक, आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

Tags

Next Story