जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के तुजार इलाके में एनकाउंटर, मारा गया आतंकी अल-बद्र, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के तुजार इलाके में एनकाउंटर, मारा गया आतंकी अल-बद्र, सर्च ऑपरेशन जारी
X
बारामूला (Baramulla ) एनकाउंटर में एक आतंकी संगठन का प्रमुख आतंकवादी मारा गया है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर भारतीय जवानों (India Army) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला (Baramulla ) एनकाउंटर में एक एक आतंकी संगठन का प्रमुख आतंकवादी मारा गया है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। मौके से हथियार बरामद हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कश्मीर के बारामूला जिले के तुजार इलाके में मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने एक आतंकी प्रमुख अल-बद्र को ढेर कर दिया है। इस आतंकी के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों को ईलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। तुज्जर इलाके के शेरपोरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। फिलहाल अभी भी इलाके में सर्च अभियान जारी है।

Tags

Next Story