जम्मू कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सोमवार को एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले में आरपीएफ (RPF) के पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के द्वारा दी गई है। पुलवामा के काकापोरा इलाके में आतंकी हमला हुआ था।
पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में हुए आतंकी हमले में रेलवे सुरक्षा बल के 2 पुलिसकर्मी के शहीद होने और 1 के घायल होने की खबर है। आतंकी हमला सेंट्रल रेलवे पुलिस फोर्स के चेकपोस्ट पर किया गया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है।
Jammu & Kashmir | Two Railway Police officials of Railway Police injured in a militant attack in the Kakapora area of South Kashmir's Pulwama district: Police
— ANI (@ANI) April 18, 2022
हमले में तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जो 2 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हमले में घायल एक अन्य का इलाज चल रहा है। शहीद हुए जवानों के नाम एसआई देवराज और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह हैं। फिलहाल, सेना और पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर नाके से गुजरने वालों की तलाशी ली जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS