कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर फेंका ग्रेनेड, सर्च अभियान जारी

कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर फेंका ग्रेनेड, सर्च अभियान जारी
X
आतंकवादियों ने कुपवाड़ा बस स्टैंड (Kupwara Bus Stand) के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की खोज के लिए सर्च आपरेशन चला रखा है।

आतंकवादियों ने कुपवाड़ा बस स्टैंड (Kupwara Bus Stand) के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की खोज के लिए सर्च आपरेशन चला रखा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरी इलाके में सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।

आपको बता दें कि कुपवाड़ा बस स्टैंड काफी भीड़भाड़ वाला ऐरिया है यहां कभी चहल पहल रहती है। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। बता दें कि इगर ग्रेनेड फटता तो पुलिस के साथ-साथ आम सिविलियन को भी काफी नुकसान होता।

हालांकि यह अच्छी बात रही कि ग्रेनेड फटा नहीं। मौके पर बम स्क्वॉड भी मौजूद है जो ग्रेनेड को नाकाम करने की कोशिश में लगा हुआ है। सुरक्षा बल हर गली महोल्ले की तलाशी ले रहे हैं।

Tags

Next Story