Jammu-Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल की ओर से हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही। बीती रात पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। तीन से चार आतंकवादी हैं, जो अभी तक फायरिंग कर रहे हैं। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है ताकि कोई भी आतंकी बचकर न निकल सके। मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है।
आतंकियों के साथ एनकाउंटर लगभग ख़त्म हो गया है। एनकाउंटर में हमारे एक जवान की मृत्यु हुई। पुलिस, सेना और CRPF के जवान घटनास्थल पर कार्यरत है: जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह https://t.co/1hbmtEBXLG pic.twitter.com/41E8YHb7T0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021
उधर जम्मू कश्मीर के अरनिया से खबर सामने आ रही है कि यहां फिर से एक ड्रोन देखा गया। भारत-पाक सीमा पर सुबह करीब साढ़े चार बजे दिखाई दिए इस ड्रोन पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की तो बचकर निकल गया।
अभी तक के साक्ष्य के हिसाब से ड्रोन का उपयोग किया गया है और इसके अलग-अलग पहलू को तफ्तीश के दौरान देखा जाएगा। संकेत हैं कि लश्कर-ए-तैयबा इसके पीछे है क्योंकि वो पहले भी ऐसी कई गतिविधियों को अंजाम दे चुके हैं: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी pic.twitter.com/ho2JgXW599
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को भी सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे, जबकि एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS