जम्मू कश्मीर: पुलवामा में पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला, 2 जवान समेत एक स्थानीय नागरिक घायल

कश्मीर घाटी की शांति को आतंकी संगठन बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को पोस्ट ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है। एसबीआई बैंक के पास तैनात सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में 2 जवान सहित एक नागरिक घायल बताया जा रहा है।
वहीं थोड़ी देर पहले यूपी में अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में आए दिन आतंकवादी घुस आते थे। हमारे लोगों, जवानों को मारकर चले जाते थे। आतंकवादियों ने पुलवामा, उरी में हमला किया। यह भूल गए कि इस बार कांग्रेस की सरकार नहीं है, मनमोहन सिंह PM नहीं। 10 दिनों में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घूसकर बदला लिया।
हालांकि इससे हुए नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। साथ ही पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, ज्यादातर आतंकी साजिशों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। घटना के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सभी नाका चौकियों को भी अलर्ट कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी की घोषणा नहीं की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS