Jammu Kashmir: BSF ने अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी साजिश को किया नाकाम, एक पाकिस्तान नागरिक दबोचा

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani terrorists) मुठभेड़ की कोशिश में लगातार लगे हुए हैं। जबकि भारतीय सुरक्षा बल (BSF) उनकी इन हरकतों को लगातार विफल कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बलों (Indian security forces) ने एक बार फिर घुसपैठ (Intrusion) की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने अरनिया सेक्टर (Arnia sector) में बड़ी घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात एक पाकिस्तान नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देश में घुसपैठ का प्रयास कर रहा था। वक्त रहते सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने उसे पकड़ लिया। बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बीएसएफ के जवानों ने अपने वाहन से पकड़े गए पाक नागरिक को अरनिया पुलिस स्टेशन पहुंचाया। पुलिस थाने में घुसपैठिए से राज्य पुलिस के अधिकारी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ करेंगे। इस दौरान मौके पर सीमा सुरक्षाबल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे हैं। 25 अगस्त को उरी के कमलकोट सेक्टर में नानक चौकी के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और तीन घुसपैठियों को मार गिराया। रिपोर्ट के अनुसार, 25 अगस्त तक बीते 72 घंटों में यह चौथी बार था जब आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तीन घुसपैठों को नाकाम किया था। चौथी बार घुसपैठ करने पर सेना और बारामूला पुलिस ने घुसपैठ करने वाले 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था।
25 अगस्त को ही लश्कर के दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
साथ ही बता दें कि 25 अगस्त को बांदीपोरा पुलिस ने 26 असम राइफल्स के साथ लश्कर के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। आतंकी सहयोगियों के पास से 3 पिस्तौल मैगजीन सहित, 9एमएम के 24 जिंदा कारतूस, 5 हैंड ग्रेनेड, फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, स्वास्थ्य विभाग का फर्जी आईडी कार्ड भी ज़ब्त किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS