Jammu Kashmir: पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर से जुड़े भाषण की 10 अहम बातें...

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 हटने के बाद पहली बार यहां पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने सांबा (Samba) जिले में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सांबा के पल्ली इलाके में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। साथ ही दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। 3100 करोड़ रुपये की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन भी किया। जिसकी वजह से रास्ते की दुरी कम हो गई है। यहां पढ़ें पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर से जुडे भाषण की 10 अहम बातें....
1. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि देश भर से जुड़े साथियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देने के लिए ये बहुत बड़ा दिन है।
2. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि न ये भू-भाग मेरे लिए नया है, और न मैं आप लोगों के लिए नया हूं। मैं यहां की बारिकियों से अनेक वर्षों से परिचित रहा हूं। मेरे लिख खुशी की बात है कि आज यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
3. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि आज अनेक परिवारों को गांवों में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं। 100 जनऔषधि केंद्र जम्मू कश्मीर के गरीब और मिडिल क्लास को सस्ती दवाएं, सस्ता सर्जिकल सामान देने का माध्यम बनेंगे।
4. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि इस बार पंचायती राज दिवस जम्मू कश्मीर में मनाया जाना एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। ये गर्व की बात जब लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में ग्रास रूट तक पहुंचा है, तब यहां से मैं देशभर की पंचायतों से संवाद कर रहा हूं।
5. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि पिछले 2-3 सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। केंद्र के करीब पौने दो सौ कानून जो यहां लागू नहीं किए जाते थे। हमने जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को सशक्त बनाने के लिए उन कानूनों को लागू कर दिया।
6. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो मुक्त हुआ है। आज हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
7. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि पल्ली ने भारत की पहली 'कार्बन न्यूट्रल पंचायत' के रूप में इतिहास में प्रवेश किया, पीएम ने 500 केवी सौर संयंत्र का उद्घाटन किया।
8. जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती जिले सांबा में पल्ली के गैर-वर्णनात्मक गांव ने रविवार को देश के पहले "कार्बन तटस्थ पंचायत" के रूप में भारत के 'आधुनिक इतिहास' में प्रवेश किया, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 500 केवी सौर संयंत्र को समर्पित किया।
9. पीएम मोदी ने कहा कि मैं हर पंचायत से जल संरक्षण के प्रयासों में शामिल होने और महिला भागीदारी को बढ़ाने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने, प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने का आग्रह करता हूं।
10. पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत ने फलों और सब्जियों का रिकॉर्ड निर्यात किया है। बढ़ते निर्यात का लाभ हमारे छोटे किसानों को मिलने वाला है। हमें जैविक खेती की ओर बढ़ना चाहिए और इसे लागू करने के प्रयास होने चाहिए। मैं सभी पंचायतों और ग्रामीणों से गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने और कचरा प्रबंधन पर रणनीति बनाने का आग्रह करता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS