जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ी कामयाबी, 2 आतंकवादी हुए ढेर, भारी मात्रा में असलहा बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ी कामयाबी, 2 आतंकवादी हुए ढेर, भारी मात्रा में असलहा बरामद
X
बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की बीच शनिवार को मुठभेड़ के दौरान बड़ी कामयाबी सेना को मिली।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की बीच शनिवार को मुठभेड़ के दौरान बड़ी कामयाबी सेना को मिली। वहीं दूसरी तरफ कुलगाम में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारामूला इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए। जिनके पास से 2 पिस्टल और 18 कारतूस बरामद हुए हैं। दावा किया है कि इस मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी भी ढेर हो गया है। लेकिन वह कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया। जो खांडीपोरा इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों और स्थानी पुलिस के साथ शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खांडीपोरा इलाके में एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

Tags

Next Story