जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के नैना बटपोरा में मस्जिद के अंदर फंसे 2 आतंकवादी, जवानों ने सरेंडर के लिए कहा

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के नैना बटपोरा (Naina Batpora) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी कथित तौर पर एक मस्जिद के अंदर घुस गए। आतंकियों में से एक की पहचान शाहीह हुसैन के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों के जरिए फंसे आतंकियों से अपील की है और वे सरेंडर कर दें। लेकिन अभी तक आतंकियों ने बाहर आने से इनकार किया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में रविवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका। हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी और एक पुलिसकर्मी सहित 24 अन्य घायल हो गए थे।
अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा था कि वे ग्रेनेड हमले में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS