Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने शहीद जवानों का लिया बदला,राजौरी में मुठभेड़ के दौरान 6 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई इलाकों में मुठभेड़ की खबरे सामने आ रही हैं। इसी बीच राजौरी (Rajouri Encounter) इलाके भुठभेड़ के दौरान लश्कर के 6 आतंकवादियों (6 Terrorist Killed in Rajouri) को सेना ने मार गिराया है। अभी भी एनकाउंटर जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने राजौरी-पुंछ एलओसी सीमा और फॉरवर्ड पोस्ट पर जाकर हालात की समीक्षा की है। इसी दौरान 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तान बेस्ड लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 6 आतंकवादियों को मार गिराया। अभी भी बाकी आतंकवादियों को खोजा जा रहा है। ये मुठभेड़ राजौरी के जगल में हो रही है।
अभी हाल ही में सेना को जानकारी मिली थी कि बीते 3 महीने के अंदर कम से कम 10 आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। लेकिन वहीं एलओसी पर सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। बीती 8 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर के अलग अलग हिस्सों में मुठभेड़ हो रही है। जिसमें अभी तक 9 जवान शहीद हो चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 16 अक्टूबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने इलाके का दौरा किया था और अब दो दिनों के दौरे पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे यहां मौजूद हैं। जो एलओसी की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS