जम्मू कश्मीर: टारगेट किलिंग के बाद एनआईए की आतंकियों के खिलाफ मुहिम तेज, कई जगहों पर छापेमारी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में टारगेट किलिंग (target killing) के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- एनआईए) ने आतंकियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। लगातार तलाशी की जा रही है और छापेमारी भी हो रही है। एनआईए की टीम ने आज आतंकवाद (terrorism) से जुड़े एक मामले में जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए की ओर से कहा गया है कि आज (सोमवार) को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कुछ स्थानों की तलाशी ली। वहीं श्रीनगर और कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर के कई जिलों के कई जगहों पर एनआईए और सीआरपीएफ (NIA And CRFP) के जवान मिलकर तलाशी कर रहे है।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ सदस्यों से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए गुप्त जानकारी साझा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 40 जगहों पर तलाशी चल रही है।
बता दें कि नवंबर के इसी महीने में आतंकियों ने दो स्थानीय नागरिकों की हत्या की है। इसके अलावा आतंकियों ने अक्टूबर के महीने में 13 आम नागरिकों की हत्या की थी। आतंकियों के द्वारा टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने मोडस ऑपरेंडी को नाकाम करने के लिए पूरे क्षेत्र और खासकर घाटी में रणनीति में बदलाव किया।
ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से बौखला गए हैं इसी कारण आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। टारगेट किलिंग में अधिकतर अल्पसंख्यकों और गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि आतंकियों के लिए आम लोगों पर टारगेट करना बहुत आसान है। हालांकि, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS