Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक अज्ञात आतंकी

Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक अज्ञात आतंकी
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह मुठभेड़ शोपियां (Shopian) के राखामा (Rakhama) इलाके में मुठभेड़ जारी है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आतंकियों और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ (Encounter) में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह मुठभेड़ शोपियां (Shopian) के राखामा (Rakhama) इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जिले के रखामा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था।

आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान अभी जारी है।

Tags

Next Story