Earthquake: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 24 घंटे में 6 बार भूकंप के झटके, किसी बड़े खतरे की आहट!

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लद्दाख में बीते 24 घंटे के भीतर ही तकरीबन छह बार भूकंप (Earthquake) की वजह से धरती हिली है। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के रामबन और डोडा (Doda) जिलों में शनिवार को हल्की तीव्रता के दो भूकंप आए थे। इन दोनों में केवल 11 मिनट का ही अंतर था। हालांकि, आज भी भूकंप के कई झटके जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) में महसूस किए गए हैं। इसके बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
लगातार भूकंप के झटकों से बड़े खतरे की आहट
सबसे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शनिवार दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई थी। वहीं, बता दें कि लेह में भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया था, जो 9 बजकर 44 मिनट पर आया था। इसकी तीव्रता 4.5 रही थी। अगले 11 मिनट में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में डोडा जिले में यह पांचवा भूकंप था।
An earthquake with a magnitude of 4.3 on the Richter Scale hit 279km North East of Leh, Ladakh at around 8:28 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/uU2DACdEvO
— ANI (@ANI) June 18, 2023
Also Read: Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप से कांपी धरती, 4.1 रही तीव्रता
पूर्वोत्तर लेह में भी आज तड़के ही भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई थी। वहीं, आज यानि रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के कटरा (Katra) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह आज तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया है। इसका केंद्र कटरा में 11 किलोमीटर गहराई में था और यह कटरा से 80 किमी पूर्व में आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, आखिरा भूकंप का झटका लद्दाख (Ladakh) रविवार सुबह महसूस किया गया था। यह तकरीबन 8 बजकर 28 मिनट पर आया और लेह से तकरीबन 279 किमी उत्तर पूर्व में था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। इस तरह जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लेह-लद्दाख में बार-बार भूकंप के झटके आना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS