UN में प्रधानमंत्री इमरान खान के झूठ पर भारत ने दिया दो टूक जवाब, कहा- कश्मीर और लद्दाख हमारे थे हैं और रहेंगे

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले भारत (India) ने यूएन (UN) में पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (Pm Imran Khan) की तरफ से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को लेकर दिए गए बयान का दो टूक जवाब दिया है। भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का हिस्सा था है और रहेगा।
इसके साथ भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान के आतंकवाद (Terrorism) समर्थक होने की बात उठाई है। भारत की ओर से कहा गया है कि आतंकियों का समर्थन करना, पनाह देना और उनकी मदद करना पाकिस्तान (Pakistan) के इतिहास और नीतियों (History And Policies) में शामिल है। भारत की तरफ से इस बात पर जोर दिया गया कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे में शामिल हिस्सा भी भारत का हिस्सा है। भारत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख (Ladakh) भारत का अभिन्न और अभिवाज्य हिस्सा थे हैं और हमेशा रहेंगे।
Member States are aware Pakistan has established history &policy of harbouring, aiding &actively supporting terrorists.This is a country that has been globally recognised as openly supporting, training, financing &arming terrorists as matter of State policy:First Secy Sneha Dubey pic.twitter.com/6nSS3QvaHh
— ANI (@ANI) September 25, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत की पहली महिला सचिव स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने कहा है कि आज भी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) को आतंकवाद की घटनाओं सही साबित करने का प्रायस करते हुए सुना। आधुनिक दुनिया (Modern World) में आतंकवाद (Terrorism) का ऐसा बचाव कतई स्वीकार्य नहीं है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का एक रिकॉर्डेड मैसेज चलाया गया था। जिसमें पीएम इमरान खान अपने भाषण में 13 बार जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का जिक्र कर रहे हैं और हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी (Hurriyat leader Syed Ali Shah Geelani's) के जनाजे को लेकर झूठ फैलाने का प्रायस कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS