जम्मू कश्मीर: बीते 7 दिनों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, श्रीनगर-पुलवामा में दो लोगों की हत्या

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद (Terrorist) का सफाया करने के लिए बीती 8 अक्टूबर से सुरक्षाबलों (Security Force) का अलग अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है तो वहीं कई जगहों पर मुठभेड़ भी हो रही है। इसी बीच जम्मू कश्मीर में दो गैर कश्मीरियों की हत्या कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर और पुलवामा जिलों में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। श्रीनगर में बिहार के रेहड़ीवाले और पुलवामा में यूपी के एक मजदूर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने कहा कि बिहार के बांका जिले के निवासी अरविंद कुमार साह की शनिवार शाम श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से साह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और पेशे से बढ़ई सगीर अहमद को गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान अहमद की मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS