Jammu Kashmir Attack: उधमपुर के सलाथिया चौक पर IED ब्लास्ट, एक की मौत समेत 13 घायल

Jammu Kashmir Attack: उधमपुर के सलाथिया चौक पर IED ब्लास्ट, एक की मौत समेत 13 घायल
X
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के सलाथिया चौक में आईईडी से ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) के सलाथिया चौक (Slathia Chowk) में आईईडी (IED) से ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट की न्यूज मिलते ही घटना स्थल पर तुरंत बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम पहुंची।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यह आईईडी ब्लास्ट है। धमाका बहुत हल्का था। इसलिए इसकी चपेट में सिर्फ एक छोटा इलाका आया है। जहां ब्लास्ट हुआ है वहीं पर नुकसान हुआ है। धमाका एक सब्जी विक्रेता की गली में हुआ। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि हम घटना पर नजर बनाए हुए हैं। इस मामले को लेकर डीसी के संपर्क में हैं। पुलिस और प्रशासन को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि उधमपुर के सलाथिया चौक पर बुधवार दोपहर को धमाका हुआ। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। ब्लास्ट के तुरंत बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने बताया कि उधमपुर के सलाथिया चौक पर दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर विस्फोट की खबर मिली। घटना के तुरंत बाद घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। ब्लास्ट होने की वजह तलाशी जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह धमाका एक सब्जी विक्रेता की गली में हुआ। फिलहाल, जांच एजेंसियां मामले की पड़ताल कर रही हैं।

Tags

Next Story