धारा 370 खत्म होते ही ये बैंक आएगा केंद्र सरकार के अधीन, ग्राहकों पर ये होगा असर

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटते ही बैंक के के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव की तैयारी है। J&K बैंक (जम्मू-कश्मीर बैंक) केंद्र सरकार के अधीन आ जाएगा। लेकिन अभी तक J&K Bank (जम्मू-कश्मीर बैंक) जम्मू-कश्मीर सरकार के अधीन आता था। बता दें कि पांच अगस्त यानी सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर दिया है। इसी के साथ अब देश में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं। क्योंकि आर्टिकल 370 होने कोश्मीर दो हिस्सो में बंट गया। एक कश्मीर और दूसरा लद्दाख। दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला है।
आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद
* अब J&K Bank (जम्मू-कश्मीर) बैंक पर वित्त मंत्रालय का अधिकार हो जाएगा। बता दें कि अभी तक जम्मू-कश्मीर बैंक में राज्य सरकार का लगभग करीब 60 फीसदी हिस्सा है।
* बैंक में राज्य सरकार की हिस्सेदारी अब केंद्र सरकार को हस्तांतरित हो जाएगी।
* अब जम्मू-कश्मीर बैंक में नियुक्तियों का अधिकार वित्त मंत्रालय के पास होगा।
* जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन (MD) की नियुक्ति वित्त मंत्रालय कर सकता है।
* जम्मू-कश्मीर बैंक के मैनेजमेंट में मोदी सरकार कर सकती है बड़ा बदलाव।
* वित्त मंत्रालय जम्मू-कश्मीर बैंक की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाएगा।
* जम्मू-कश्मीर बैंक की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर बैंक पर आतंकवादी संगठनों को लोन देने का आरोप लगा है।
ग्राहकों पर होगा ये असर
* एक्सपर्ट्स कहते हैं जम्मू-कश्मीर बैंक केंद्र सरकार के अधिन आ जाएगा तो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।
* क्योंकि बैंक के नाम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा।
* जम्मू-कश्मीर बैंक के सिर्फ मालिकाना (ओनरशिप) हक में बदलाव किया जाएगा।
* जम्मू-कश्मीर बैंक की दरों में कुछ बदलाव हो सकता है।
* मौजूदा ग्राहकों के बैंक खातों और लोन खातों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS