Jammu-Kashmir: घाटी में सेना का एक्शन, बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ा सफलता मिली है। बारामूला (Baramulla) में सुरक्षाबलों ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान में एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि बारामूला इलाके के नौपोरा जागीर क्रेरी में एक लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकवादी (Terrorist) सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इसके पास पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
Kashmir | Joint forces of Baramulla Police, 2nd battalion SSB & 52 Rashtriya Rifles (RR) launched cordon & search operations during which a terrorist associate of LeT outfit was arrested at Nowpora Jageer Kreeri. During his personal search 1 Pistol, 1 Pistol Magazine & 3 live… pic.twitter.com/wjoQipwftZ
— ANI (@ANI) July 5, 2023
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला पुलिस, दूसरी बटालियन एसएसबी और 52 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को नौपोरा जागीर क्रेरी में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगजीन और 3 जिंदा राउंड बरामद किए गए। इसके साथ ही उसके खिलाफ यूए (पी) एक्ट (UAPA) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:- J&K: राजौरी में दर्दनाक कार हादसा, 4 की मौत और 5 घायल
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) के थानामंडी इलाके में आज बुधवार को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी खुद पुलिस ने दी है।
इस हादसे के संबंध में जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद हुसैन बजार ने बताया कि राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS