Jammu Kashmir: उत्तरी कमांडर का बड़ा बयान, PoK में आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए सेना पूरी तरह से तैयार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पीओके (POK) के अंदर भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से बड़ी कार्रवाई की खबर है। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने बताया कि इस समय जम्मू-कश्मीर में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं। 100 से अधिक पाकिस्तान से सीमा पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में बड़ा बदलाव है।
उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आतंकी गतिविधियों पर काफी हद तक काबू पाया गया है। पुंछ लिंक अप डे की प्लेटिनम जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि करीब 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं। लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे सक्षम न हों। पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार लगभग 160 आतंकवादी मौजूद हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि इनमें पीर पंचाल के उत्तर में 130 आतंकवादी और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल और करीब 170 आतंकवादी भी यहां हैं। लॉन्चपैड पर लगभग 160 आतंकवादी बैठे हैं। इससे पहले केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐसा दावा पहले भी कई मौकों पर कर चुके हैं। रक्षामंत्री भी कह चुके हैं पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और पीओके भारत में मिलाया जाएगा। और अब सेना ने ऐसा दावा किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS