जम्मू कश्मीर: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का फारूक अब्दुल्ला पर तंज, बोले- देश विरोधी बयान न दें

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला के चीन वाले बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि आपके बयानों में देश विरोधी भावना दिखती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संबित पात्रा ने कहा कि फारूख अब्दूल्ला के दिल में चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग हैं। वह देश विरोधी बयान दे रहे हैं। पात्रा ने तंज करते हुए कहा कि फारूक चीन की मानसिकता को ठीक ठहरा रहे हैं। उन्होंने कई बार देश विरोधी बयान दिए हैं। पात्रा ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है, तो राहुल गांधी पाकिस्तान के हीरो बन जाते हैं।
बीते दिनों फारूख अब्दुल्ला ने अपने एक बयान में चीन की विस्तारवादी नीति को सही ठहराया था और कहा था कि भविष्य में सरकार बनाने का मौका मिला, तो चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। इससे पहले पीओके को लेकर फारूख ने बयान दिया था कि पीओके क्या तुम्हारे बाप का है, क्या पाकिस्तान ने चुड़ियां पहन रखी हैं। फारूख ने कहा कि जो भी एलएसी पर तनाव हुआ है। उसके पीछे धारा 370 हटने की वजह है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS