जम्मू कश्मीर: अरनिया में बीएसएफ के जवानों ने सुनी संदिग्ध ड्रोन की आवाज, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग

जम्मू कश्मीर: अरनिया में बीएसएफ के जवानों ने सुनी संदिग्ध ड्रोन की आवाज, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग
X
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि जम्मू कश्मीर के अरनिया में बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह लगभग 4:10 बजे संदिग्ध ड्रोन की एक गुनगुनाहट की आवाज सुनी।

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से आए दिन ड्रोन भारतीय सीमा (BSF) में घुस आते हैं, हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल (Security Forces) हर बार उनके मंशूबों को नाकाम कर देते हैं। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में बहुत बार जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। आज सुबह तड़के जम्मू कश्मीर के अनरिया (Arnia) में संदिग्ध ड्रोन (Suspicious Drone) की आवाज सुनी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि जम्मू कश्मीर के अरनिया में बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह लगभग 4:10 बजे संदिग्ध ड्रोन की एक गुनगुनाहट की आवाज सुनी। जिस दिशा से आवाज आ रही थी उस दिशा में जवानों ने फायरिंग की। पुलिस की मदद से पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और तलाशी ली जा रही है।

Tags

Next Story