जम्मू कश्मीर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने की फायरिंग

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर आए दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन (Drone) आते हैं। हालांकि, बहुत बार भारतीय सुरक्षाबलों ने ड्रोन को मार गिराया है। आज सबुह तड़के जम्मू के अरनिया (Arnia) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास पाकिस्तान (Pak) की ओर से आए एक ड्रोन पर सीमा सुरक्षा बल (BSF- बीएसएफ) के जवानों ने गोलीबारी की। जिसके बाद वह वापस लौट गया।
बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान से आए ड्रोन को शनिवार सुबह 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में देखा गया। अधिकारियों ने कहा कि जवानों ने लगभग सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं और ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया। बीएसएफ ने कई हथियार बरामद किए हैं और सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। बता दें कि इससे पहले 7 मई को पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुस रहे एक ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की और उसे खदेड़ दिया।
शुक्रवार को आतंकियों ने गोली मारकर की एसपीओ की हत्या
बता दें कि बीते शुक्रवार को आतंकवादियों पुलवामा के गाडूरा इलाके में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को उनके आवास के पास कथित तौर पर गोली मारकर दी थी। जिसके बाद घायल अवस्था में एसपीओ को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान एसपीओ ने दम तोड़ दिया था। पुलिस प्रवक्ता बताया था कि मृतक एसपीओ की पहचान अली मोहम्मद के बेटे रियाज अहमद ठोकर के रूप में की गई है। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके के चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS