Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बस हादसा, माता मेहरडा दर्शन के लिए जा रही मिनी बस पलटी, 6 श्रद्धालु घायल

Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हुआ है। उधमपुर (Udhampur) जिले में रामनगर से माता मेहरडा (Mata Mehrada) तीर्थ जा रही एक मिनी बस के पलट गई। इस हादसे में छह श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच गई है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए पीएचसी घोरड़ी ले जाया गया है। इसकी जानकारी खुद पुलिस ने दी है।
#WATCH | J&K: Six devotees injured after a Minibus en route to Mata Mehrada Shrine (from Ramnagar) in Udhampur district turns turtle. All the injured have been shifted to PHC Ghordi for treatment. A case has been registered and further investigation is underway: Anwar-ul-Haq,… pic.twitter.com/2W2rXTZL3L
— ANI (@ANI) October 22, 2023
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उधमपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनवर-उल-हक ने बताया कि आज रविवार को रामनगर से एक मिनी बस श्रद्धालुओं को लेकर उधमपुर माता मेहरडा के जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बस पलट गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में छह श्रद्धालु घायल हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि सभी घायल श्रद्धालुओं को पीएचसी घोरड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु जल्द ठीक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- Jammu and Kashmir : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में BSF के दो जवानों को लगी गोली
पुलिस ने आगे बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही ये बस पलटने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच रही है। पुलिस ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS