Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 10 घायल

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में बस हादसा हुआ है। कुपवाड़ा जिले के करनाह के नवागाबरा (Navagabara) इलाके में एक बस के खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना पाते ही पुलिस में मौके पर पहुंच गई।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आज मंगलवार को नवागाबरा इलाके में एक बस फिसलकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एसडीएच तंगधार में भर्ती कराया जा रहा है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस बस के खाई में गिरने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद भी साफ हो पाएगा। बस खाई में कैसे गिरी है। हालांकि, पुलिस ने सभी घायलों में किसी के गंभीर होने की जानकारी दी है।
उधमपुर जिले में भी हुआ थी दुर्घटना
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रामनगर से माता मेहरडा (Mata Mehrada) तीर्थ जा रही एक मिनी बस के पलट गई। इस हादसे में छह श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, घायलों को इलाज के लिए पीएचसी घोरड़ी ले जाया गया था। ये दुर्घटना इस महीने ही 22 अक्टूबर को हुई थी।
यह भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir: पुलवामा फिर आंतकी हमला, यूपी के मजदूर को मारी गोली, सर्च ऑपरेशन जारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS