Jammu Kashmir DDC Election Live Update: डीडीसी चुनाव के शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

Jammu Kashmir DDC Election Live Update जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज यानि मंगलवार को होगी। वहीं बीते दिन पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया। जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर कल डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले पीडीपी के दो वरिष्ठ नेताओं को दक्षिण कश्मीर में हिरासत में लिया गया था। यानी फिलहाल पीडीपी के तीन नेता हिरासत में हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले के सभी 14 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती मंगलवार को नगर में होगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और मतगणना के दौरान हिंसा को उत्पन्न करने की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।
Live Update.....
डीडीसी चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और गुपकार गैंग में टक्कर
जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव के रुझानों में लगातार तस्वीर बदल रही है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों में कुछ ऐसी तस्वीर है। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना जारी। शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रहा है। जबकि बीजेपी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
PAGD 11, BJP 8, INC 2, JKAP 3, OTHER 4
2 बजे का अपडेट PAGD - 80 पर आगे 02 पर जीते. भाजपा - 47, INC - 22, JKAP - 07, OTH- 46 पर आगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS